रुद्रपुर। पुलिस ने अवैध खनन में एक मढ रोलर सहित कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है। बुधवार की देर रात बिचई गांव में पुलिस कर्मी गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अवैध मिट्टी खनन होने की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने तलाशी व चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में एक मढ रोलर समेत सात ट्रैक्टर ट्रालियां व एक बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया की अवैध मिट्टी खनन में एक मढ रोलर समेत चार ट्रैक्टर ट्रालियों को एमबी एक्ट में सीज किया गया है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इसमें लिप्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।