रुड़की। युवक से तीन दोस्तों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर कुकर्म किया। भाभी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 20 वर्षीय देवर को 12 अप्रैल को सुबह करीब ग्यारह बजे तीन युवक अपने साथ डरा धमका कर ले गए। देवर को तीनों युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ कुकर्म किया। आरोप है कि किसी से शिकायत करने पर देवर को जान से मारने की धमकी दी गई। देवर की घर के गुमशुम रहने पर मामले की जानकारी परिजनों को मिली थी। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भूरा पुत्र अड्डू, गुलबाहर पुत्र गफ्फार और इस्तकार पुत्र सईद निवासी टोडा कल्याणपुर के खिलाफ कुकर्म समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।