सहारनपुर। बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जसमौर में कहासुनी के बाद दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। जिसमें दोनों पक्षों के एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में एक पक्ष के योगेश व अमित आदि का कहना है कि गीता पत्नी जयपाल शनिवार की दोपहर में अपने घेर में पशुओं को चारा आदि डाल रही थी। इसी बीच वहां दूसरे पक्ष के अंकित पुत्र प्रदीप पहुंचा और गीता के साथ गाली गलौच कर दी, जब इसका विरोध किया गया तो आरोप है कि अंकित पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से गीता पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें योगेश, सुमित, अमित, अरूण व गीता घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के नौरतू व मुकेश का कहना है कि दो दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश को लेकर गीता पक्ष के लोगों ने उन पर हमला किया है। जिसमें नौरतू व मुकेश घायल हो गए है। विवाद के बाद कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों की पुलिस ने तहरीर लेकर मेडिकल कराते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है