क्राइम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर। रविवार 20 मार्च से शुरू हो रहे पोलियो अभियान की सफलता के लिए शनिवार को प्रचापल्सर-प्रसार के लिए वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सीएमओ कार्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली को संबोधित करते हुये जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि भारत में पोलियो को खत्म किया जा चुका है। यह हम सभी एवं जनता के भरपूर सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का समुचित पालन करते हुये पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किये जाए तथा प्रतिरोधी घरों पर स्वयं जाकर उन्हें समझा बुझाकर उनके बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवायें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सत्य प्रकाश कोर, डीएमसी गुलफशा व समस्त बीएमसी कोर डीएचईआईओ सुनीता वाष्र्णेय, रैली व्यवस्थापक नदीम अखलाक, संदीप उपस्थित रहे।