कानपुर । पनकी की गोपालपुर नहर किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ नीली टीशर्ट और काली जींस पहने था। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कानपुर समेत आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की लिस्ट मांगी गई और ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।