सहारनपुर । रूस पर यूक्रेन के हमले के बाद वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे सहारनपुर के 11 लाडलों को लेकर अपनों की चिंता एकाएक बढ़ गई है। यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खारकीव में टैंक और फौज की गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ रही हैं। धमाकों की तेज आवाजें यूक्रेन मे रह रहे छात्रों के स्वजनों की चिंता बढ़ा रही हैं। खारकीव मे फंसे एक छात्र ने परिजनों को बताया कि रूस का बार्डर वहां से दस किमी है। बमबारी की गूंज उसके मकान को हिला रही है। मिसाइल हमलों से वहां दहशत का माहौल बना है। गुरुवार सुबह सहारनपुर का एक अन्य छात्र उस समय फंस गया था जब एकाएक यूक्रेन में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया। यहां स्वजनों से हो रही बातचीत में मोबाइल का संपर्क टूट गया। दोपहर बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के साथ ही उसने स्वजनों को फोन कर बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। महानगर के पेपर मिल रोड निवासी फूल सिंह सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। इनका बेटा अनिरुद्ध यूक्रेन के खारकीव की नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। वहां छह अन्य भारतीय छात्रों के साथ रहता है। अनिरुद्ध ने फोन कर पिता को बताया कि रशियन बार्डर उसके हास्टल से 20 किमी दूर है। दिन में खारकीव में बम गिराए जाने की सूचना मिली है, हालांकि वह सभी लोग वहां सकुशल हैं। तीन मार्च की अनिरुद्ध की टिकट बुक है, लेकिन अब फ्लाइट रुकने से आना मुश्किल लग रहा है। मां रजनी सिंह से बातचीत में अनिरूद्ध ने बताया कि टैंक व फौज की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। बार-बार यह ऐलान किया जा रहा है कि तीन सायरन बजने पर बंकर में चले जाना। भाई तुषार और दिग्विजय भी लगातार टीवी पर समाचारों से ताजा जानकारी ले रहे है। एक पत्रकार से हुई बात में अनिरुद्ध ने बताया कि वहां दहशत का माहौल बना है। आकाश में लड़ाकू विमान गड़गड़ा रहे हैं। बाजार में भीड़ है, सामान मिल नहीं रहा है। सामान की कीमत आसमान छू रही है उनके पास दो दिन के खाने का सामान सेस है, इसके बाद क्या होगा कुछ पता नहीं, इंटरनेट जाने वाला है, मैसेज आ चुका है। वाईफाई काम करेगा या नहीं कुछ पता नहीं, वह लोग एक फ्लैट में किराए पर रहते हैं। पानी की आपूर्ति सरकार की ओर से की जा रही है। वह कब बाधित हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। सभी लोग काफी डरे हुए हैं। यूक्रेन में हो रही बमबारी से परिजनों की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, आखिर कब लौटेंगे जिगर के टुकड़े