सहारनपुर, बेहट में कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनके कब्जे से एक -एक छुरी बरामद हुई है। चारों को जेल भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास खड़े है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर उन्होंने मौके पर पुलिस टीम भेज कर दबिश दी तो चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी में इनके कब्जे से एक-एक छुरी बरामद हुई है। जबकि पूछताछ में इन्होंने अपना नाम फरमान पुत्र इकराम मोहल्ला कस्साबान, सलमान पुत्र राशिद मोहल्ला गाडान, समद पुत्र सुलेमान मोहल्ला फूल कालोनी व तौकीर पुत्र इस्लाम मोहल्ला धौबियान कस्बा व कोतवाली बेहट बताए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।