लखनऊ। आंगनबाड़ी केंद्र कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 21 फरवरी 2022 से खोले जायेंगे। इस सम्बन्ध मे उप निदेशक, बाल विकास सेवा व पुष्टाहार उ0प्र0, लखनऊ मो0 जफऱ खाँ ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी को पत्र के माध्यम से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 21 फरवरी 2022 से आरम्भ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। शासनादेश के अनुपालन में आंगनबाड़ी केंद्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 21 फरवरी 2022 से खोले जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। निर्धारित तिथि से समस्त आयु वर्ग के लाभार्थी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित होगें। और कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।