क्राइम स्टोरी न्यूज़। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल गांव के युवाओं की रीड की हड्डी कहे जाने वाले युवा नेता ने बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के रोड शो में अपने सैकड़ों साथियों के साथ धमाकेदार एंट्री की है वही बिल्लू बादशाह ने बसपा के पुराने कार्यकर्ता राव इरशाद के साथ बसपा में जोरदार एंट्री की है उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को छोड़ अपने सैकड़ों युवाओं के साथ बसपा में शामिल हुआ हूं और भगवानपुर क्षेत्र से अधिक से अधिक वोट देने का वादा भी किया राव इरशाद व राव राशिद और मास्टर इमरान ने बिल्लू बादशाह का बसपा में आने पर स्वागत किया बिल्लू बादशाह के कांग्रेस पार्टी को छोड़ बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के रोड शो मैं शामिल होने की सूचना पर विपक्षी खेमे में हलचल मची हुई है क्षेत्र में बिल्लू बादशाह युवाओं के एक चर्चित चेहरे माने जाते हैं जो सैकड़ों वोटो को प्रभावित करते हैं बिल्लू बादशाह के बसपा में आने से क्षेत्र में युवाओं की राजनीति भी सुर्ख़िया बटोर रही है कि युवाओं ने भी सत्ता परिवर्तन करने का फैसला ले लिया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!