क्राइम स्टोरी न्यूज़ । भगवानपुर विधानसभा पर राजनीतिक सरगर्मियां तेजी के साथ बढ़ती जा रही है वहीं बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने भगवानपुर विधानसभा के सिकरोढा मे जनसभा को संबोधित कर गांव में रोड शो निकाला जिसमें ग्रामीणों ने सुबोध राकेश के साथ एकजुट होकर बसपा को जिताने का निर्णय लिया और कहा कि क्षेत्र का विकास एक पुरुष ही कर सकता हैं और भावनाओं को समझ सकता हैं वही सिकरोढा गांव में बसपा की हुई जनसभा व रोड शो ने विपक्षियों की जड़े हिला दी है बसपा प्रत्याशी के जनसैलाब को देखकर ग्रामीणों के मन बदलने लगे हैं और उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा की जनता सत्ता परिवर्तन की ओर जा रही है और अबकी बार सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा वही ग्रामीणों ने कहा कि विधायक पद की सीट सिकरोढा, सिकंदरपुर भैंसवाल, सिरचंदी, मोहितपुर व खेलपुर गांव पर निर्भर करती है और कहा कि अबकी बार यह गांव सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहे हैं और उनके पास सुबोध राकेश एक ऐसा चेहरा है जो विकास पुरुष के नाम पर जाना जाता है जिसे वह समर्थन कर रहे हैं क्राइम स्टोरी न्यूज़ आप सभी मतदाताओं से अपील करता है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक ईमानदार और लगनशील विधायक चुने जो सरकार की योजनाओं को आप तक पहुंचाने का कार्य कर सकें