क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। भगवानपुर विधानसभा चुनाव का बिगुल जोरों शोरों पर बजा हुआ है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश व बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के बीच चुनाव सिमटता नजर आ रहा है वही बात की जाए भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल की तो वह देवर भाभी के बीच कहीं चुनावी फाइट में नजर नहीं आ रहे हैं भगवानपुर विधानसभा का चुनाव पूर्ण रूप से देवर भाभी के बीच सिमटता दिख रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में ममता राकेश व सुबोध राकेश का नुक्कड़ जनसभा व डोर टू डोर संपर्क तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है एक दूसरे पर रोप प्रत्यारोप लगाते हुए देवर भाभी चुनावी मैदान में जनता के बीच खड़े हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं जब हमारी टीम ने गांव गांव जाकर सर्वे किया तो वोटरों का कहना है कि विधायकी का ताज राकेश परिवार में ही रहेगा चाहे ममता राकेश विधायक बने या फिर सुबोध राकेश, वही वोटरो के दिल की बात से हमारी टीम को पता चला कि वह अबकी बार सत्ता परिवर्तन चाहती है और बताया कि 7 वर्षों में केवल जंगली सड़कों का विकास हुआ है गांव की हालत बदहाल है और कहा कि अबकी बार विधायक ममता राकेश के सामने फूल नहीं हाथी खड़ा है अगर युवाओं के दिल की बात की जाए तो वह ममता राकेश को ना चाहकर सुबोध राकेश को पसंद कर रही है उनका कहना है कि ममता राकेश एक महिला है जो केवल अपना विकास करने में लगी है उसे ना युवाओं की चिंता है ना युवाओं के रोजगार और शिक्षा की विधायक ने अपनी योजना का पैसा मात्र जंगलों की सड़कें बनाने में खर्च किया है न की गाव के विकास मे, वहीं युवाओं का कहना है कि वह अपने मन की बात महिला को बतलाने से कतराते हैं उन्हें विधायक के रुप में एक पुरुष चाहिए जो उनके साथ खड़ा हो सके सुबोध राकेश को बताया अपना चेहता चेहरा