देहरादून। दून के सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार इंदु भूषण कोचगांवे को वर्ष 2022 का बसंत श्री सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रगतिशील क्लब देहरादून के साहित्यिक सचिव जगदीश बावला ने बताया कि यह सम्मान बसंत पंचमी के मौके पर कोरोना काल को देखते हुए प्रगतिशील क्लब पुस्तकालय मानसिंह वाला में दिया जाएगा। प्रगतिशील क्लब पिछले 46 सालों से साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान करता आ रहा है। वही साहित्य कला संस्कृति शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले सम्मानित विभूति को प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर यह सम्मान प्रदान किया जाता है। उत्तराखंड में विशिष्ट पहचान बना चुके इस सम्मान को अभी तक 28 विभूतियों को दिया जा चुका है। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरिदत्त शैलेश, राधाकृष्ण कुकरेती, डॉक्टर नारायण त्रिपाठी, चित्रकार संगीतकार ज्ञानेंद्र कुमार, मूर्तिकार दादा जयंत सेन आदि मौजूद है।