Crime story news रुड़की। करौंदी गांव के टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार पलट गई। इसके बाद कार में बैठे लोगों में चीख-पुकार मचने लगी। तभी आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकल। बताया गया है कि कार सवार पांचों लोग भगवानपुर की एक दवाई कंपनी के कर्मचारी हैं। सूचना पर भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। कार चला रहे कंपनी के एचआर मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि वह किसी काम से भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में जा रहे थे। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।