भगवानपुर। भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इकबालपुर मार्ग पर जहाजगढ़ गांव के समीप एक बाइक सवार युवक को रोका। तलाशी में उसके पास से 4 ग्राम स्मैक व तराजू बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक कुमार निवासी सालियर जनपद हरिद्वार बताया। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। साथ ही बाइक भी सीज कर दी गई है।