रुड़की। मकान के ताले तोड़कर घर का कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप कॉलोनी में रहने वाले अजीत शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 जनवरी की रात को उनके घर के ताले तोड़कर चोरों ने घर का कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए परिवार सहित कहीं गए हुए थे। वापसी में आए तो उन्हें पता चला कि उनके घर के ताले तोड़कर सामान चोरी किया गया है।