भगवानपुर। भगवानपुर पुलिस ने मुखबर की सूचना पर महेश्वरी गांव के तिराहे के पास एक ग्रामीण को अवैध शराब के साथ पकडा है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने एक ग्रामीण को मौके से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास 96 देसी शराब के पव्वे एक बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद निवासी पाल्ली सरधना मेरठ बताया। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।