ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर स्थित आर्य समाज मंदिर के संचालकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने उक्त मंदिर में हुए मतांतरण के मामले को स्वत: संज्ञान में ले लिया है। मंदिर के प्रतिनिधि को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से तलब भी किया गया है। इस याचिका की सुनवाई सात मार्च को संभावित है। मूल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की याचिकाकर्ता इसे वापस लेना चाहता था, लेकिन कोर्ट ने इन्कार कर दिया। कोर्ट ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए मामले को स्वत: सुनवाई में लिया है।