Crime story news लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर को एक महिला की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में थान  में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने एक नाबालिग को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद नित्यानंद सिंह ने बताया की पूछताछ में पकड़े गए नाबालिग ने बताया कि वह तीन भाई हैं। बड़े भाई मोहित ने गांव के ही राजेंद्र की लडक़ी रोली यादव से प्रेम विवाह किया था। जिसके कारण उसके परिवार को काफी शर्मिंदगी हुई थी। समाज में परिवार की प्रतिष्ठा व छवि धूमिल हो गई थी विवाह के बाद उसकी भाभी ने पूरे परिवार को लगातार प्रताडि़त किया। इस बात से परेशान होकर नाबालिक की माता की ब्रेन हेमरेज के कारण मृत्यु हो गई थी। इससे तंग आकर उसने और भाई गौरव ने योजना बनाई कि भाभी को रास्ते से हटा दिया जाए। इसके बाद उसने भाभी रोली यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी वह भाग गया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!