Crime story news सहारनपुर। जिले में कोहरे की भीषण मार के बीच सर्दी का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने तथा बादलों के छाने से सर्दी का सितम चरम पर पहुंच रहा है। मौसम के रंग बदलने के साथ ही जनजीवन भी प्रभावित होने लगा  है। गत कई दिनों से कपकंपी छुड़ा रही शीतलहर के बाद मंगलवार की सुबह घने कोहरे से हुई। साथ ही हल्के बादल छाए रहे। स्थिति यह रही कि हाईवे से लेकर मुख्य मार्गों पर वाहन दिन में लाइट जलाकर निकल रहे थे तथा उनकी संख्या में भी भारी कमी दर्ज की गई। बदले मौसम का प्रभाव लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। उधर, तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वेधशाला प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि तापमान में अंतर घटने से सर्दी का प्रकोप बढ़ा है।और कहा अगले तीन दिनों के दौरान बादल व कोहरा रहने तथा ठंड बढ़ने का अनुमान है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!