कानपुर। मंगलपुर थाना के रानेपुर गांव में संदिग्ध हालात में आग लगने से विवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही हैं।
मंगलपुर थाना के रानेपुर गांव निवासी राम भजन का विवाह 10 वर्ष पूर्व विजय नगर इटावा निवासी शिखा से हुई थी। मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में आग लगने से 29 वर्षीय शिखा झुलस गई। इसके बाद रात में मोहल्ले के सुरेश व वीरेंद्र के साथ स्वजन उन्हें झींझक सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि,अस्पताल आने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी। शरीर सौ फीसदी आग से जला था। वहीं विजय नगर इटावा निवासी भाई अनुज,मां उषा देवी व अन्य स्वजन पहुंचे। अनुज ने बताया कि हमको ग्रामीणों से बहन के गैस सिलेंडर से जलने की जानकारी मिली जब मैं बहन के घर पहुंचा तो वहां मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी। आरोप है कि बहन को पति ने दहेज के लिए अपने स्वजन के साथ मिलकर आग से जलाकर हत्या कर दी है। वह लोग सिलेंडर से आग की बात झूठी कह रहे। थाना प्रभारी मंगलपुर अजय पाल ने बताया कि ससुरालियों से पूछताछ की जा रही है। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है लेकिन तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।