Crime story news कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के लिए शुरू किए गए 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में शहर के स्कूलों के छात्र भी शामिल होंगे। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए रजिस्टर कराने वाले स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को लगातार 21 दिनों तक हर दिन 13 बार सूर्य नमस्कार करना होगा सीबीएसई ने शिक्षा मंत्रालय के हवाले से स्कूलों के मुखिया के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस अभियान की शुरुआत एक जनवरी से हुई है जो 15 फरवरी तक चलेेेगी। स्कूलों व अन्य संस्थाओं या व्यक्तिगत स्तर पर इसका रजिस्ट्रेशन सम्बंधित वेबसाइट पर कराना होगा। यदि किसी को सूर्य नमस्कार नहीं आता है तो यहां इसके माध्यम से सीखा भी जा सकता है। सीबीएसई सहोदय के स्पोट्र्स कोऑर्डिनेटर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के स्कूलों के माध्यम से इस अभियान से जुड़ा जाएगा। छात्रों के पंजीकरण कराने के साथ इन्हें 21 दिनों तक सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लाभ को देखते हुए कोई भी इसे आगे जारी रख सकता है। इसके लिए 20 फरवरी तक का समय दिया गया है। 15 अगस्त तक सभी स्तर से 75 करोड़ का टार्गेट रखा गया है।