Crime story news रुड़की। जल निगम के ठेकेदार के भतीजे की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है । इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र में जल निगम की ठेकेदारी करने वाले उपेंद्र मलिक के भतीजे निखिल कुमार की पेटी ठेकेदार के कुछ लोगों ने मामूली बात पर हत्या कर दी थी। घटना 13 सितंबर की दोपहर को हुयी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। तीन आरोपियों को जॉनी, अर्जुन तथा अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एक आरोपी संदिग्ध बताया गया था जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने चौथे आरोपी को झबरेड़ा तिराहे से गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी का नाम सन्नी निवासी हिंडोली खेड़ा मावत थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया गया है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि झबरेड़ा तिराहे के पास कांस्टेबल युनूस बेग तथा अरविंद कुमार ने आरोपी की घेराबंदी की। आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।