Crime story news रुड़की। कोरोना के खतरे की आशंका को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा। शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कोविड जांच करेगी। डिग्री कॉलेज के छात्रों की भी जांच होगी। टीमों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। भले ही कोरोना के नए वैरिएंट के मामले देश या राज्य में नहीं हों, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को बढ़ाया जा रहा है। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लगातार बैठक हो रही है। गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ऑनलाइन बैठक की। कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने के निर्देश जेएम ने दिए। सेशन साइट व्यवस्थापक रामकेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से दो टीमें कोरोना जांच के लिए लगाई जाएगी। सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की जांच होगी। तहसील से इसकी शुरूआत की जाएगी। डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की भी कोरोना जांच होगी। इसके बाद टीमों की संख्या को बढ़ाकर चार कर दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जांच के दायरे में लाया जाएगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन पर भी फोकस बढ़ाया जाएगा। घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। रुड़की शहर में करीब 37 हजार ऐसे लोग हैं जिन्होंने तय तारीख के बाद भी अब तक कोविडरोधी दूसरा टीका नहीं लगाया है। उन पर भी कोरोना का टीका लगवाने पर जोर दिया जाएगा