Crime story news हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा भाजपा चौक बाजार मंडल के संयोजन में ज्वालापुर स्थित रजक समाज धर्मशाला में ई श्रमिक कार्ड योजना कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में भाजपा मंडल महामंत्री आलोक चौहान व रजक समाज के प्रधान रमेश द्वारा लोगों को श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी। मंडल महामंत्री आलोक चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ई श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना आदि कई योजनाओं के लाभ एक साथ प्राप्त होते हैं। प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना के अंतर्गत श्रमिकों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर सरकार 3000 रूपये प्रतिमाह प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विधायक आदेश चौहान द्वारा प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कि जा रहे हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की बदौलत भाजपा सरकार की लोकप्रियता निंरतर बढ़ रही है।