Crime story news रुड़की। इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई चोरी के माल के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मई में करौंदी गांव में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधक डॉ. सुधीर कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि चर्च से बैटरी लाउडस्पीकर व सजावट का सामान अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नन्हेड़ा गांव के समीप दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से चर्च से चोरी बैटरी व सजावट का सामान बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विश्वजीत उर्फ दीपू व वंशराज निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर बताया है।