Crime story news रुड़की। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें 1000 रुपये का चेक दिया गया। यह पुरस्कार मेघावी छात्राओं की माताओं को दिया जाता है। माताओं में आमना, नसरीन शाहजहां, रिजवाना, रेशमा, शाहिदा आदि शामिल रहीं। कॉलेज के प्रधानाचार्य शान ए करीम सिद्दीकी ने छात्राओं की माताओं को शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रीना रावत, अनीता नेगी, सुमन लता, बरखा मित्तल, सुशीला आदि मौजूद रहीं।