Crime story news रुड़की। एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने की योजना में सफल नहीं होने पर चोरों ने एटीएम में तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस हकत मे आई और मामले की जांच मे जुटीं है। हालांकि बैंक या एजेंसी की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। नगर के मोहल्ला मलकपुरा रोड पर एक निजी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शनिवार की रात को चोरों ने एटीएम को उखाड़ने का प्लान बनाया। एटीएम तो उखड़ा नहीं पाये लेकिन आरोपियों ने तोड़फोड़ जरूर की। जिससे एटीएम को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन उसमें रखी नकदी वह नहीं ले जा सके। सुबह के समय जब लोग उधर से गुजरे तो उन्होंने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम कक्ष में पहुंचकर जांच की। इस संबंध में संबंधित बैंक को पुलिस ने सूचना दी। लेकिन बैंक या एजेंसी का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाया। शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।