रुड़की। भारतीय एकेडमी तांशीपुर के एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और एकता की शपथ ली। साथ ही सभी कैडेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने-अपने आसपास के क्षेत्र में रहते हुए साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। जिसका निर्देशन 84 बटालियन एनसीसी रुड़की के कर्नल कमान अधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में 45 कैडेट्स ने पर्तिभाग लिया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में स्लोगन तथा एनसीसी दिवस के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही चित्र प्रदर्शित किए गए। इस मौके पर एनसीसी कैडेट ने अपने विचार भी व्यक्त किए। इस दौरान केशव गर्ग, दिविषा भंडारी, दृष्टि, वनीषा, वर्णिका, कार्तिक, रंजना, आदि कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।