Crime story news भगवानपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब ले जा रहे एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर दिया है। रविवार सुबह पुलिस क्षेत्र में गश्त करने निकली थी। गश्त के दोरान आरोग्य मेडिकल कॉलेज के समीप खाली प्लाट में एक युवक संदिग्ध सामान लिए खड़ा दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन वह खेतों के रास्ते भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे धर दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंकुश कुमार, निवासी किशनपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास में देसी शराब के 36 पव्वे बरामद हुए। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।