Crime story news रूड़की। एक किशोरी चार दिन पूर्व घर से संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई थी। चार दिन बाद भी पता नहीं लगने पर गुमशुदगी का मुकदमा अपहरण में तब्दील कर दिया गया है। किशोरी घर से उस समय लापता हो गई जब परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। परिजनों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। पता नहीं चलने पर थाना झबरेड़ा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि किशोरी का कोई सुराग न लगने पर गुमशुदगी को अज्ञात के खिलाफ अपहरण के मुकदमे में तब्दील कर दिया गया है।