Crime story news रुड़की।  खड़ंजा में रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोनों पक्ष विवाद के दौरान एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस फायरिंग होने से इंकार कर रही है। लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी हलीम व नूरहसन के परिवार में रंजिश है। शनिवार दोपहर बाद दोनों परिवारों में विवाद हो गया। इसके बाद हुए संघर्ष में एक पक्ष से हलीम तो दूसरी तरफ से नूरहसन व उसका बेटा नौशाद घायल हुए। शोरगुल सुनकर आए ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के घायलों को लक्सर सीएचसी भेजा। सीएचसी में तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीएचसी में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तमंचों से फायर करने का आरोप लगाया। नूरहसन के मुताबिक दूसरे परिवार का युवक गोकशी में वांछित है। उन्हें शक था कि नूरहसन के परिवार ने उसकी शिकायत की थी। इसी रंजिश में उन्होंने उनके घर पर हमला कर फायर किया है। उधर, हलीम का आरोप है कि उसने एक तालाब किराए पर लेकर मछली पालन कर रखा है। नूरहसन के परिवार के लोग चोरी से इसमें मछली का शिकार करते आ रहे हैं। मना करने पर उन्होंने हलीम के घर में घुसकर फायरिंग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!