Crime story news रुड़की। पिरान कलियर पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही महिला समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने योजना बनाकर मुफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति को अपने चंगुल में फंसाया और तय योजना के मुताबिक उसके परिजनों से फिरौती की मांग की। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। दरअसल, रुड़की की गंगनहर कोतवाली में घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी देहात पमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि करीब तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर निवासी अब्दुल जब्बार पिरान कलियर आया था और वापस अपने घर नहीं लौटा। जब्बार के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को काल आई और जब्बार के अपहरण की जानकारी देते हुए दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। पैसे न देने के एवज में दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई ।