Crime story news देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर राज्य की परिसंपत्ति बटवारे के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करेगी। और 18 नवंबर को काले दिन के रूप में मनाने की घोषणा की। देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही परिसंपत्तियों के बंटवारे के मामले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। हरीश रावत ने कहा कि इस मामले का सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाएगा। साथ ही राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।