Crime Story news पीएम मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कानपुर के मंधना इलाके में किसानों ने आतिशबाजी करके अपनी खुशी जताई। किसानों ने अपने खेतों पर अनार और फुलझड़ी जलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। कानून वापस लेने पर किसानों का कहना था कि मोदी देर से आए लेकिन दुरुस्त आए। पिछले साल नवंबर से इन कानूनों के खिलाफ पूरे देश भर के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन कानूनों के विरोध में साल भर से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन पर बैठे है। लेकिन गुरु पर्व पर पीएम मोदी ने ये किसानों को खुशख़बरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल है। शुक्रवार सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की तो देशभर में किसानों ने जश्न मनाया। कानपुर के कई ग्रामीण इलाकों में किसानों ने कानून वापसी पर खुशी जाहिर की। कहीं मिठाइयां बांटी तो कहीं बैंड-बाजा और डीजे पर डांस करते दिखे किसान।