Crome Story news नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइंस को जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि कैंडीडेट अपने एग्जाम सेंटर पर तय समय से 30 मिनट पहले पहुंचें। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आज यानी 20 नवंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में जो छात्र ये परीक्षा देने जा रहे हैं, वे एक बार एग्जाम की गाइडलाइंस पढ़ लें। ऐसा नहीं करने पर आपको एग्जाम सेंटर के बाहर मुश्किल हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइंस को जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कैंडीडेट अपने एग्जाम सेंटर पर तय समय से 30 मिनट पहले पहुंचें। ये परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी पहली पाली में जो पेपर आएगा, वो सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा। वहीं दूसरी पाली का पेपर वैकल्पिक विषयों का होगा। पेपर देने के लिए जाने से पहले कैंडीडेट को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा और इसके साथ एक वैलिड आईडी और 2 फोटो भी होनी चाहिए। एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जाया जा सकता है और किसी तरह का बुरा व्यवहार करने पर कैंडीडेट को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है। उम्मीदवारों को काला/नीला बॉल पॉइंट पेन इस्तेमाल करना होगा। ये बात भी ध्यान रखनी जरूरी है कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए कैंडीडेट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!