Crime story news कानपुर के मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरामेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि,लोगों में भावना जगाने की महत्व भूमिका बताई।

समोराह में राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और इसमें कानपुर के मानचित्र पर आईआईटी,एनएसआई,तीन विश्वविद्यालय और बहुत सारे शिक्षण संस्थान हैं। इसके चलते कानपुर की जिम्मेदारी भी देश में और क्षेत्रों के लिए बहुत अधिक  बढ़ी है। क्योंकि भारत के विकास में शिक्षकों और छात्रों की प्रभावी भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और देश आजादी का अमृत महोत्सव  मनाने जा रहा  है। देश की आजादी के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसमें बहुत से लोग गुमनामी में रहे। दो वर्ष तक चलने वाले इस समारोह में जो नाम गुम हो गए हैं,उन्हें सामने लाया जाए। उत्तर प्रदेश और कानपुर का भी स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत योगदान रहा है।1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नानाजी,तात्या टोपे और अजीमुल्ला खान के नाम तो सभी ने सुने हैं लेकिन अजीजन बाई, मैनावती के योगदान से लोग पूरी तरह परिचित नहीं हैं। इन्हें सामने लाया जाना चाहिए। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह के कानपुर के संबंधों को लोग जानते हैं लेकिन जयदेव कपूर,शिव वर्मा और गया प्रसाद के बारे में लोगों को और बताया जाना चाहिए। हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी दें। राष्ट्रपति ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत और भारतीयों को आदर मिलता है। वह जहां भी जाते हैं, उन्हें पूरा आदर दिया जाता है लेकिन कानपुर की बात अलग है। वैसे तो पूरा देश अपना परिवार है लेकिन कानपुर और आसपास को मैं अपना निजी परिवार मानता हूं कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!