क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लक्सर के राजकीय डिग्री कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल पुत्री संदीप कुमार ने इस वर्ष 71.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है। जबकि अन्नपूर्णा पुत्री राजवीर सिंह ने 71.33 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। गुरुवार को कॉलेज में हिंदी विभाग के अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आर के वर्मा ने काजल को 4600 रुपये व अन्नपूर्णा को 4500 सौ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश तथा परीक्षा शुल्क और यूनिफॉर्म का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च दिया जाएगा।