Crime story news रुड़की। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर सीज की है। गाधारोणा गांव में खनन करने वाले लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार को नायब तहसीलदार गोपी लाल को सूचना मिली कि गाधारोणा गांव में बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। जिस पर नायब तहसीलदार ने टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर खनन से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि मौके से दो खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया है। जिसको सीज कर दिया गया है।