Crime Story news रुड़की। श्रीनगर गढ़वाल में सड़क हादसे में नारसन कलां निवासी संदीप की मौत हो गई । दो बहनों के इकलौते भाई संदीप की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और उनकी एक बेटी है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार की शाम नारसन कलां निवासी संदीप राठी पुत्र नरेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई आकाश के साथ कार में सवार होकर बद्रीनाथ जाने के लिए घर से निकला था। बताया गया कि जैसे ही वह रात करीब दो बजे श्रीनगर के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अलकनंदा में गाड़ी गिर जाने के बाद आकाश किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकल गया। जबकि ड्राइव कर रहा संदीप गाड़ी समेत नदी के तेज बहाव में बह गया। आकाश ने दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी। गुरुवार सुबह परिजन भी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से संदीप का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया। नारसन कलां निवासी किसान यूनियन नेता अरविंद राठी ने बताया कि संदीप दो बहनों में इकलौता भाई था। अभी कुछ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी एक छोटी बेटी है।