Crime story news रुड़की। उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. एसपी मित्तल ने कहा कि शिक्षा से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। बच्चियां शिक्षित होंगी तो परिवार और समाज भी शिक्षित होगा। डॉ. मित्तल ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज स्थित सभागार में इंटर एवं हाई स्कूल की प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल और डॉ.मित्तल ने दीप जलाकर किया। धर्मपत्नी स्वर्गीय सविता मित्तल की 83वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व निदेशक डॉ.एसपी मित्तल ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके ही महिलाओं में जागृति लाई जा सकती है। महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब बच्चियां शिक्षा के महत्व को समझकर शिक्षित बनेंगी। बालिकाओं को नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी ने हमेशा सेवा, समर्पण और सत्यता अपनाने पर जोर दिया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष मुहिम चलाई है। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देकर प्रधानमंत्री ने बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। आर्य कन्या पाठशाला की पूर्व छात्रा रही स्वर्गीय सविता मित्तल के जीवन से प्रेरणा लेकर स्कूल की सभी छात्राएं मेहनत से पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ें। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इस दौरान प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा गुलेरिया, प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता, उपप्रबंधक अनिल अग्रवाल, भीमसेन गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, संजय गुप्ता, रुचि गुप्ता, ममता सिंह, कंचन मल्होत्रा, एकता सिंह, पारुल गुप्ता, मंजू सिंह, राजीव गोयल, मोनिका गोयल, प्रभा गोयल,शालिनी गोयल, इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।