Crime Story news ऋषिकेश। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि सैनिकों का सम्मान प्रत्येक कांग्रेसी का कर्तव्य है। सैनिक किसी भी दल विशेष से हो वह सैनिक है और हमारे लिये सामूहिक गौरव हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेने की अपील की।
रविवार देर शाम छिद्दरवाला स्थित उत्तराचंल वेडिंग प्वाइंट में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया इसमें पूर्व सैनिकों के साथ सैनिक वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सैनिकों के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। कहा कि सैनिक हमारी धरोहर है, इसलिये हमें सदैव उनका सम्मान करना चाहिए। इसी दौरान पूर्व सीएम ने उनके समय में पूर्व सैनिकों के लिये किये गये कार्य भी गिनवाए।