Crimestorynews ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से खुखरी रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है।
डोईवाला कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान जौलीग्रांट स्थित शहीदद्वार के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली, तो एक खुखरी मिली। आरोपी की पहचान आकाश पुत्र रामबाबू निवासी केशवपुरी बस्ती के रूप में हुई है। बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।