Crime Story news ऋषिकेश। थानो में महिला एवं पुरुष सुधार समिति का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। सातवें दिन प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की।


सोमवार को महिला एवं पुरुष सुधार समिति ने सातवें दिन थानो स्थित शहीद स्मारक चौक से लेकर थानो चौक तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। संगठन अध्यक्ष मुन्नी बहुगुणा ने कहा कि थानो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की लगभग 25 ग्रामसभाओं का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है। पिछले कई दशकों से इस स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग चल रही है। लेकिन अभी तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। क्षेत्र के लोगों को बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे पहाड़ के ग्रामीणों को समय के साथ-साथ धन का भी नुकसान होता है। कहा कि सरकार जल्द इस स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!