Crimestorynews.com रुड़की। राष्ट्र सम्मान संघ और मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर याद किया। वक्ताओं ने कहा कि पंडित मालवीय ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किए उसे भुलाया नहीं जा सकता।
तहसील स्थित कैंप कार्यालय पर पंडित मालवीय के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने राष्ट्र के प्रति जो कार्य व त्याग किया उसे लेकर राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा। सबको उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने कहा पंडित मालवीय ने काशी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। जिस विवि से करोड़ों युवा शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित हो रहे हैं। उनकी सोच देश के हर युवा को विकास पथ पर ले जाने की थी। पूर्व बार एशोसिएशन उपाध्यक्ष सुनील गोयल ने कहा पंडित मालवीय को महामना की उपाधि से विभूषित किया गया था। वे आत्मत्याग, सत्य, ब्रह्मचर्य, देशभक्ति की मिसाल रहे। इस अवसर पर टेक बल्लभ,  गोयल, नसीम अहमद, रवींद्र पाल वर्मा, रामगोपाल शर्मा ,अशोक कुमार, सुमित बिरला, सोनू गुज्जर ,राजेश वर्मा, बृजेश सैनी, सहजाद अल्वी ,बंटी पाल, सुशील कुमार, ऋषिपाल बर्मन आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!