Crimestorynews.com रुड़की समाचार। डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने घायल की बाइक पर ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को ठसका निवासी पंकज कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर को वह बाइक पर सवार होकर जलालपुर से अपने घर वापिस जा रहा था एसडीएम चौक के पास शाम करीब सात बजे बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें पंकज सड़क पर गिर गया। चोट लगने की वजह से उन्हें मौके पर बेहोशी आ गई। इस बीच घटना स्थल पर काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वह घायल पंकज को अस्पताल ले गए। पंकज का कहना है कि इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर कोई उनकी बाइक चोरी कर ले गया। हालांकि पहले उन्हें लगा कि मौके से पुलिस बाइक ले गई हो, लेकिन कोतवाली पहुंचने पर उन्हें बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।