Crimestorynews.com रुड़की। अवैध संबंध बनाने का विरोध करने पर महिला को पीटा गया। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली को सहारनपुर निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि कृष्णा नगर सलेमपुर निवासी शख्स से उसकी 2007 में शादी हुई। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि कुछ समय बाद ससुरालियों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया। दो लाख रुपये और कार की डिमांड की गई। बढ़ते उत्पीड़न से तंग आकर परिजनों ने ससुराल पक्ष को पचास हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि पड़ोसन ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया। अवैध संबंध बनाने का विरोध करने पर पति और पड़ोसन ने मिलकर पीटा। सात जुलाई को रात करीब नौ बजे के आसपास ससुराल पक्ष के लोगों ने गला घोंटकर हत्या का प्रयास भी किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पति, सास, देवर के साथ ही पड़ोसन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।