Crimestorynews.comरायबरेली।
यातायात माह के तहत जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सिविल लाइन चौराहे पर सीओ सदर वंदना सिंह ने गुलाब का फूल लेकर वाहन चालकों को रुकने का इशारा किया। जैसे ही वाहन रुक रहे थे वैसे ही सीओ गाड़ी के पास पहुंच पूरे शालीनता के साथ चालकों को गुलाब का फूल गिफ्ट कर रही थी। निवेदन कर रही थी कि ड्राइविंग के दौरान रोड सेफ्टी का ध्यान रखिए। जितनी सावधानी बरती जाएगी उतना ही हादसों का आशंका कम होगी। सीओ से गुलाब के फूल का उपहार लेकर चालकों ने भरोसा दिलाया कि अभी भी वह रूल्स नहीं तोड़ेंगे।बुधवार को सीओ सदर वंदना सिंह व यातायात प्रभारी अरुणेश गुप्ता की टीम ने नगर क्षेत्र के यातायात नियमों का समुचित पालन करने वाले वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।वहीं वाहनों में लगी काली फिल्म व पुलिस के मोनोग्राफ को भी हटवाया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, सुरक्षित जीवन व वाहन के लिए समुचित यातायात मानकों का उपयोग करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण करने एवं मानक से अधिक गति से तेज वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में चालकों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात नियमों का समुचित पालन करने वाले वाहन चालकों को पुष्प भेंट किया गया। अपील किया जा रहा है कि लोग ट्रैफिक नियम का पालन करें। ताकि सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सके।इस अभियान में यातायात प्रभारी अरुणेश गुप्ता,एसआई कैलाश बाबू,मुख्य आरक्षी राजकुमार यादव,अशोक कुमार शामिल रहे।