Crimestorynewsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में गोवर्धन से कार्यकर्ता वृंदावन पहुँचे’
मथुरा। ब्रजरज उत्सव का उद्घाटन कराने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय कार्यक्रम के तहत ब्रज के साधुसंतों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन स्थित टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर साधु संतों का अभिनंदन किया। प्रसाद ग्रहण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने साथ बैठे हुए साधु संतों से उनका हाल-चाल भी जाना। मुख्यमंत्री और साधु-संतों के लिए मूंग की दाल का हलवा, गुलाब जामुन, खीर, बूंदी के लड्डू, मोहनथार, पूड़ी, कचौड़ी, रायता, चटनी, काशीफल की सब्जी, आलू कचौड़ी, सब्जी एवं गोभी आलू की सब्जी तैयार की गई। इस दौरान प्रमुखरूप से महंत हरिशंकर दास नागा, महंत फोलडोल बिहारी दास, महंत सुंदरदास, संत मदनमोहन दास, महंत लाडली शरण दास सहित ब्रज के अनेक साधु संत मौजूद रहे। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचे। गोवर्धन क्षेत्र भाजपा नेता और कार्यकर्ता राधाकुंड आन्यौर और आस पास के गांव के लोग बस द्वारा मथुरा वृंदावन के लिए पहुंचे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!