Crimestorynews बस्ती। महादेवा विधायक रवि सोनकर के प्रतिनिधि द्वारा पत्रकार बबुन्दर यादव पर  मुकदमा दर्ज कराये जाने के विरोध में अनेक पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच और मुकदमा वापस कराये जाने की मांग किया।

गुरूवार को  प्रेस क्लब बस्ती अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के नेतृत्व मे  विभिन्न समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल को  ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में कहां गया है कि अपने कार्य के तहत सच्चाई उजागर कर रहे पत्रकारों पर लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा पत्रकार लगातार उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं जिसको लेकर बस्ती जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश है । पत्रकारों ने  ज्ञापन में मांग किया कि पत्रकारों के ऊपर हो रही इस प्रकार की कार्यवाही शीघ्र ही बंद की जाए । इसे  लेकर जिले के पत्रकारों ने  बस्ती के कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया । ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों ने बताया कि महादेवा विधानसभा में वायरल वीडियो की खबर को चलाया गया था जिसको लेकर महादेवा विधानसभा के विधायक रवि सोनकर ने पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है जो सीधे तौर पर पत्रकार को दबाव में लाने का प्रयास है और विधायक द्वारा पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराना सीधे तो तौर पर मानवाधिकार का हनन है जिससे पत्रकारों में गहरा रोष है और  नाराजगी है । पत्रकारों ने जिलाधिकारी से यह मांग किया कि हम पत्रकार अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं लेकिन पुलिस जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है इसकी निष्पक्ष रुप से जांच कराकर मुकदमा वापस कराया जाय। यदि मुकदमा वापस नही हुआ तो  विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!