भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पद्म पुरस्कार वितरित किए. इस साल दो वर्ष के पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इसमें 2020 और 2021 के पुरस्कार शामिल हैं. इनमें खेल जगत की हस्तियों को भी पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. खेल जगत की कुल सात हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. हम आपको उन्हीं लोगों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिए गए.
भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाजों में गिनी जाने वाली मैरी कॉम को पद्म विभूषण-2020 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मैरी कॉम लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वह पांच बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ-साथ एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान को पद्म श्री अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है. जहीर खान भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. वह 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं.